देहरादून: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देहरादून के पुलिस लाइन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें इस साल पूरे देश में शहीद हुए 216 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। उत्तराखंड के चार पुलिसकर्मी भी इस सूची में शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पुलिसकर्मियों के हित में कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने पुलिस आवास निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए के वित्तीय आवंटन की घोषणा की और पुलिसकर्मियों के लिए पौष्टिक आहार भत्ते में 100 रुपये की वृद्धि की। निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के वर्दी भत्ते में भी 3500 रुपए की बढ़ोतरी की गई, साथ ही 9000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात पुलिसकर्मियों के दैनिक भत्ते को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है।
पुलिस विभाग को मजबूत बनाने के लिए 327 नए पदों का सृजन किया गया है, जबकि नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 के लक्ष्य के तहत अब तक 1100 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। नारकोटिक्स फोर्स के गठन के साथ ही अत्याधुनिक उपकरणों से पुलिस को लैस किया जा रहा है। उत्तराखंड के प्रभारी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और पुलिस के मनोबल में बढ़ोतरी की बात कही।