Blogउत्तराखंडराजनीति

Uttarakhand Politics: उत्तराखंड की नौकरशाही में IAS प्रशांत आर्य का कद बढ़ा, युवा कल्याण निदेशक की बड़ी जिम्मेदारी मिली

IAS Prashant Arya's stature increased in Uttarakhand bureaucracy, got the big responsibility of Youth Welfare Director

युवा कल्याण निदेशक पद पर हुआ बड़ा बदलाव

उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार को युवा कल्याण निदेशक पद पर हुए इस बदलाव का आदेश जारी किया। अब इस विभाग की बागडोर IAS प्रशांत आर्य के हाथों में दी गई है। इससे पहले इस पद पर IRS अधिकारी जितेंद्र कुमार सोनकर अपनी सेवाएं दे रहे थे। सोनकर, युवा कल्याण निदेशक के साथ-साथ अपर सचिव के रूप में भी विभाग की जिम्मेदारियां संभाल रहे थे। शासन के इस नए आदेश के तहत अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है और यह जिम्मेदारी प्रशांत आर्य को सौंपी गई है।

सरकार ने जताया प्रशांत आर्य पर विश्वास

उत्तराखंड की सरकार ने प्रशांत आर्य के प्रशासनिक कौशल और कामकाज पर विश्वास जताते हुए उन्हें युवा कल्याण निदेशक के साथ कई अन्य प्रमुख विभागों की जिम्मेदारियां भी सौंपी हैं। प्रशांत आर्य पहले से ही बाल विकास और महिला कल्याण विभाग में अपर सचिव के रूप में कार्यरत हैं। इसके साथ ही वे समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS), महिला कल्याण और खेल विभाग के निदेशक के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी कुशल कार्यशैली और प्रभावी नेतृत्व के चलते सरकार ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रशांत आर्य के पास पहले से कई बड़ी जिम्मेदारियां

IAS प्रशांत आर्य के पास पहले से ही कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियां हैं। वे गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के प्रबंध निदेशक के पद पर भी कार्यरत हैं, जहां वे विकास कार्यों और पर्यटन के क्षेत्र में नई पहल करने में जुटे हैं। अब युवा कल्याण निदेशक का पद भी संभालने के बाद उनके पास एक साथ कई विभागों की जिम्मेदारी आ गई है, जिससे उनके प्रशासनिक कद में और भी इजाफा हुआ है।

Related Articles

Back to top button