Blogदेशयूथसामाजिकस्पोर्ट्स

खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 स्थगित, गुलमर्ग में बर्फबारी की कमी बनी कारण

Khelo India Winter Games 2025 postponed, lack of snowfall in Gulmarg is the reason

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया विंटर गेम्स (केआईडब्ल्यूजी) 2025 को अपर्याप्त बर्फबारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। ये खेल 22 से 25 फरवरी तक आयोजित होने थे, लेकिन स्की ढलानों पर बर्फ की कमी के चलते अब इसे नई तिथियों तक टाल दिया गया है।

स्की ट्रैक पर बर्फ की कमी, आयोजन पर संकट

गुलमर्ग में प्रमुख अफरवत स्की ढलान सहित कई जगहों पर बर्फ की कमी के कारण आयोजन संभव नहीं हो पा रहा है। तकनीकी समिति के परामर्श से यह निर्णय लिया गया है कि खेलों की नई तारीखें 19 फरवरी के बाद मौसम की समीक्षा के आधार पर तय की जाएंगी।

तैयारियों के बावजूद आयोजन पर रोक

खेलों के लिए होटल बुकिंग, इवेंट मैनेजमेंट और अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई थीं। लगभग 1,000 खिलाड़ी और तकनीकी कर्मचारी इसमें भाग लेने वाले थे। लेकिन मौसम की अनिश्चितता ने पूरी योजना पर पानी फेर दिया और आयोजन को स्थगित करना पड़ा।

जम्मू-कश्मीर में 79% कम बारिश, गुलमर्ग भी प्रभावित

इस सर्दी जम्मू-कश्मीर में सामान्य से 79% कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है। फरवरी में अब तक सिर्फ 29.8 मिमी वर्षा हुई है, जबकि औसत 144 मिमी होती है। बारामूला समेत कई इलाकों में भी बर्फबारी बेहद कम हुई है, जिससे गुलमर्ग में बर्फ की उपलब्धता पर असर पड़ा है।

19 फरवरी के बाद नए निर्णय की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। यदि पर्याप्त बर्फ गिरती है, तो आयोजन की नई तिथियां घोषित की जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button