देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर रहे, जहां उन्होंने गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनका गंगा प्रेम एक बार फिर दिखाई दिया। उन्होंने अपने भाषण में मां गंगा का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ समय पहले उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि मां गंगा ने उन्हें गोद ले लिया है।
काशी से मुखबा तक मां गंगा का आशीर्वाद
पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा की कृपा से ही वे पहले काशी पहुंचे, जहां से वे सांसद के रूप में सेवा कर रहे हैं। उन्होंने अपने पुराने बयान को याद करते हुए कहा, “जब मैं काशी पहुंचा, तब मैंने कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है, लेकिन अब मुखबा आने पर महसूस हो रहा है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।”
मुखबा को बताया गंगा मां का मायका
मुखबा पहुंचकर प्रधानमंत्री ने कहा, “मां गंगा की ममता और स्नेह के कारण मैं आज उनके मायके, मुखबा गांव आया हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि गंगा की कृपा से उन्हें उत्तराखंड की दशकों तक सेवा करने का अवसर मिला है और आगे भी वे इसी भाव से प्रदेश की सेवा करते रहेंगे।
उत्तराखंड के विकास को बताया सरकार की प्राथमिकता
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के विकास को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रदेश में पर्यटन, बुनियादी ढांचे और धार्मिक स्थलों को और विकसित करने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड में तेज़ी से बदलाव आ रहा है और आने वाले वर्षों में यह राज्य नए अवसरों और विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
पीएम मोदी की इस यात्रा से यह साफ हो गया कि उत्तराखंड के प्रति उनका विशेष स्नेह और राज्य के विकास को लेकर उनकी प्रतिबद्धता अटूट है।