Blogbusinessदेशसामाजिक

लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी सौगात: ई-ऑक्शन में मिलेगी प्राइम लोकेशन पर सम्पत्ति, 14 फरवरी से पोर्टल होगा लाइव

Big gift from Lucknow Development Authority: Property at prime location will be available in e-auction, portal will be live from February 14

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) एक बार फिर व्यावसायिक और आवासीय सम्पत्तियों की सौगात लेकर आया है। इस बार की ई-नीलामी (E-Auction) 14 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें लोग प्राधिकरण की विभिन्न सम्पत्तियों पर ऑनलाइन बोली लगाकर खरीद सकते हैं। इस बार का ई-ऑक्शन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इसमें फ्लैट्स, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, मैरिज हॉल, होटल, पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक सम्पत्तियों सहित 300 से अधिक भूखंडों की नीलामी होगी। इच्छुक खरीदार 10 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, जिसके बाद 17 मार्च को ई-नीलामी आयोजित की जाएगी

450 करोड़ रुपये की संपत्ति पहले ही बिक चुकी, अब नए अवसर

एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले ई-ऑक्शन में 450 करोड़ रुपये की सम्पत्ति बेची गई थी। अब 14 फरवरी से नया ई-ऑक्शन पोर्टल फिर से खोला जा रहा है, जिससे लोग शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित सम्पत्तियों को खरीद सकेंगे। यह ऑनलाइन प्रक्रिया पारदर्शी होगी और प्राधिकरण की योजनाओं में निवेश करने का शानदार अवसर प्रदान करेगी।

इन लोकेशन्स पर उपलब्ध होंगी सम्पत्तियां

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस बार ई-ऑक्शन में हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एच में 60-60 वर्गमीटर के आवासीय भूखंड शामिल किए गए हैं, जिनकी कीमत ₹32,955 प्रति वर्गमीटर तय की गई है। इसके अलावा, गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, सीजी सिटी, कानपुर रोड और ट्रांसपोर्ट नगर जैसी प्रमुख योजनाओं में स्थित मॉल, मल्टीप्लेक्स, स्कूल, अस्पताल, होटल, कम्युनिटी सेंटर, सीएनजी स्टेशन और पेट्रोल पंप जैसे व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी भी की जाएगी।

एलडीए के पास अभी भी 2500 फ्लैट उपलब्ध, ‘पहले आओ, पहले पाओ’ ऑफर जारी

लखनऊ विकास प्राधिकरण के पास करीब 2500 फ्लैट अभी भी रिक्त हैं, जिन्हें ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की नीति के तहत बेचा जा रहा है। ये फ्लैट कानपुर रोड, कुर्सी रोड, अलीगंज, प्रियदर्शनी योजना, शारदा नगर योजना और सीजी सिटी में स्थित हैं।

सरकारी नौकरी वालों के लिए विशेष छूट:

  • 25% भुगतान करने पर तुरंत कब्जा मिलेगा, बाकी 10 साल की आसान किस्तों में चुकाना होगा।

अन्य खरीदारों के लिए योजना:

  • 35% भुगतान करना होगा, शेष राशि किश्तों में देनी होगी।
  • फ्लैट की कीमत ₹20 लाख से ₹80 लाख तक है।
  • 1BHK से लेकर 4BHK तक के फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनका क्षेत्रफल 500 वर्ग फीट से 4000 वर्ग फीट तक है।

शहर में बढ़ते रियल एस्टेट निवेश के लिए सुनहरा अवसर

इस ई-ऑक्शन के जरिए खरीदारों को लखनऊ के बेहतरीन स्थानों पर अपनी पसंद की सम्पत्ति खरीदने का मौका मिलेगारियल एस्टेट में निवेश करने वालों के लिए यह शानदार अवसर है, क्योंकि एलडीए की योजनाओं में बुनियादी सुविधाओं और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विशेष ध्यान रखा गया है

कैसे करें पंजीकरण?

  • इच्छुक खरीदार 10 मार्च तक एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं
  • 17 मार्च को पंजीकृत आवेदकों के बीच ई-नीलामी होगी

अगर आप लखनऊ में प्राइम लोकेशन पर सम्पत्ति खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो यह ई-ऑक्शन आपके लिए सुनहरा मौका है!

Related Articles

Back to top button