Blogउत्तराखंडसामाजिक

उत्तराखंड: धामी सरकार ने बदले चार स्कूलों के नाम, कई विकास योजनाओं के लिए जारी की करोड़ों की धनराशि

Uttarakhand: Dhami government changed the names of four schools, released crores of rupees for many development schemes

स्कूलों को समर्पित किया गया शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश में एक बार फिर नाम बदलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। इस बार सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों के चार राजकीय इंटर कॉलेजों का नाम बदलकर उन्हें शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम समर्पित किया है। इससे पहले सरकार ने सड़कों और चौराहों के नाम बदले थे, जिस पर विपक्ष की ओर से विरोध भी देखने को मिला था।

इन स्कूलों के बदले गए नाम
धामी सरकार ने जिन स्कूलों के नाम बदले हैं, उनमें चंपावत, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल जिलों के स्कूल शामिल हैं:

  • चंपावत: राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा का नाम अब शहीद लांस नायक विक्रम सिंह राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा कर दिया गया है।
  • देहरादून (चकराता): राजकीय इंटर कॉलेज हटाल का नाम अब स्व. पंडित झाऊराम शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज हटाल होगा।
  • पौड़ी गढ़वाल (बीरोखाल): राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शंभू प्रसाद जोशी राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर किया गया है।
  • टिहरी गढ़वाल (थाती बूढ़ाकेदार): इस स्कूल को अब शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार के नाम से जाना जाएगा।

विकास योजनाओं के लिए जारी हुई बड़ी धनराशि
स्कूलों के नाम बदलने के साथ ही राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के लिए करोड़ों की धनराशि स्वीकृत की है:

  • देहरादून (मसूरी): चंद्रोटी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए ₹472.81 लाख की मंजूरी दी गई है।
  • चमोली (थराली): नंदा देवी राज जात यात्रा मार्ग के तहत घाट-रामणी मोटर मार्ग के सुधारीकरण हेतु ₹659.08 लाख की धनराशि जारी की गई।
  • कीर्तिनगर डांगधारी: धारी ढुंडसिर मोटर मार्ग पर हॉट मिक्सिंग के लिए ₹697.35 लाख की स्वीकृति मिली।
  • पिथौरागढ़ (धारचूला): भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी के छारछूम स्थान पर बन रहे मोटर पुल के नेपाल की ओर पहुँच मार्ग निर्माण हेतु ₹379.41 लाख स्वीकृत किए गए।

12 नई योजनाओं को भी मिली मंजूरी
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत 12 योजनाओं के लिए ₹453.96 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

यह कदम राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के साथ-साथ स्थानीय नायकों को सम्मानित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button