उत्तराखण्ड में तकनीक आधारित सुशासन और नवाचार को नई दिशा देने के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा “उत्तराखण्ड एआई इम्पैक्ट समिट 2025” का आयोजन 17 अक्टूबर को देहरादून स्थित होटल रामाडा में किया जा रहा है।
इस वर्ष समिट की थीम “हिल्स टू हाई-टेक” रखी गई है, जो पर्वतीय राज्य के तकनीकी उत्थान और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में उठाए जा रहे ठोस कदमों का प्रतीक है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार होंगे। समिट में MeitY, इंडिया एआई मिशन, एनआईसी, आईआईटी रुड़की, आईआईएम काशीपुर, यूकॉस्ट, यू.पी.ई.एस. सहित प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि, टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ और प्रदेश के अग्रणी स्टार्टअप्स भाग लेंगे।
समिट के तकनीकी सत्र में आईआईटी रुड़की (TIDES), आईआईएम काशीपुर (FIED) और ओम्निप्रेजेंट टेक के विशेषज्ञ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नवाचार, उद्यमिता और शोध के नए आयाम प्रस्तुत करेंगे। वहीं, STPI और IIM काशीपुर समर्थित स्टार्टअप्स अपने इनोवेशन प्रस्तुत कर युवाओं को तकनीकी उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करेंगे।
एनआईसी की एआई सेवाओं पर विशेष सत्र श्रीमती शर्मिष्ठा दास, उपमहानिदेशक, एनआईसी मुख्यालय द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा पैनल चर्चा – “वैश्विक एआई प्रवृत्तियाँ एवं विकास: उत्तराखण्ड पर प्रभाव”, जिसकी अध्यक्षता प्रो. राम शर्मा, कुलपति, यू.पी.ई.एस. करेंगे।
समापन सत्र में श्री राम एस. उनियाल, महाप्रबंधक (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी), आईटीडीए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे।




