Blogउत्तराखंडराजनीतिसामाजिक

देहरादून: उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 का मतदान संपन्न, जनता ने उत्साह से किया मतदान

Dehradun: Voting for Uttarakhand civic elections 2025 concluded, people voted enthusiastically

सुरक्षा और सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम
उत्तराखंड में निकाय चुनाव 2025 के लिए मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मतदाता बड़े जोश और उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मतदान केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ लोगों के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की गई थी।

जनता के साथ नेताओं और अधिकारियों ने दिखाया उत्साह
कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने वार्ड नंबर 27 के बूथ संख्या 73 पर जनता के साथ लाइन में लगकर मतदान किया। चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय कुंड में अपने बूथ पर जाकर वोट डाला। वहीं, पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने पौड़ी के वार्ड नंबर 2 में मताधिकार का प्रयोग किया।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पूर्व डीजीपी ने दिया लोकतंत्र को सम्मान
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अपने पति, उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी के साथ देहरादून के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज किशनपुर में मतदान किया।

मुख्यमंत्री के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी निभाया कर्तव्य
मुख्यमंत्री के सचिव और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने देहरादून के रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में वोट डाला। चंपावत जिलाधिकारी नवनीत पांडे और उधम सिंह नगर के डीएम नितिन भदौरिया ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में लाइन में लगकर मतदान किया।

राजनीतिक नेता भी पहुंचे मतदान केंद्र
देहरादून नगर निगम के मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने वार्ड नंबर 26 के बूथ संख्या 64 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित बूथ संख्या 306 पर सपरिवार पहुंचकर मतदान किया। मंत्री गणेश जोशी ने विजय कॉलोनी स्थित पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।

पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने भी किया मतदान
लोकतंत्र के महापर्व पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार के कनखल स्थित बूथ नंबर 26 पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया।

जनता में दिखा लोकतंत्र का जोश
उत्तराखंड निकाय चुनाव में आम नागरिकों के साथ ही नेताओं और अधिकारियों ने लाइन में लगकर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में पूरी हुई।

Related Articles

Back to top button