Blogउत्तराखंडक्राइमदेशयूथ

टिहरी पुलिस और साइबर सेल ने राजस्थान से शातिर साइबर क्रिमिनल को किया गिरफ्तार

Tehri Police and Cyber ​​Cell arrested a vicious cyber criminal from Rajasthan

साइबर ठगी में 7.50 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी के साथी भी तलाश में

टिहरी पुलिस और साइबर सेल ने एक शातिर साइबर अपराधी नवीन गंगवानी को राजस्थान के श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर निवासी गोपाल सिंह भंडारी से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 7.50 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है। आरोपी ने ठगी की गई रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर सेव किया था, ताकि पुलिस बैंक खाते फ्रीज कर न सके। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है और अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

चरस तस्करी का खुलासा: 2 किलो 200 ग्राम चरस और 90 हजार रुपए नकद बरामद

नए साल पर चरस बेचने की थी योजना, तीन तस्कर गिरफ्तार

नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान 2 किलो 200 ग्राम चरस और 90 हजार रुपए नकद बरामद किए। चरस तस्करों के कब्जे से पुलिस ने एक कार भी सीज की है। गिरफ्तार तस्करों में सुंदर, देवेंद्र और मोतीलाल शामिल हैं, जो हरिद्वार जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी नए साल की पार्टी में चरस परोसने की योजना बना रहे थे। पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने मामले का खुलासा किया और कहा कि सघन चेकिंग अभियान चुनाव की दृष्टि से चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button