Blogउत्तराखंडयूथसामाजिक

उत्तराखंड पुलिस और पीआरएसआई का संयुक्त प्रयास, “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड”

Joint effort of Uttarakhand Police and PRSI, "Drugs Free Uttarakhand"

 सड़क सुरक्षा और साइबर अपराधों पर जागरूकता अभियान तेज

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड”, सड़क सुरक्षा और साइबर अपराधों के खिलाफ जनजागरूकता अभियान को और तेज करने का संकल्प लिया है। बुधवार को पुलिस मुख्यालय में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इस पर चर्चा की गई।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपक सेठ ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में ड्रग्स तस्करी और माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही नशे के खिलाफ जागरूकता और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का पालन सख्ती से किया जा रहा है। साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान भी शुरू किया जाएगा।

पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया ने पुलिस के अभियानों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और अपने जनसंपर्क विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए जागरूकता अभियानों को प्रभावी बनाने का वादा किया।

Related Articles

Back to top button