देहरादून। उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के आह्वान और दून मेडिकल कॉलेज के सहयोग से 22 सितम्बर 2025 को राज्य सचिवालय परिसर स्थित अब्दुल कलाम भवन में रक्तदान शिविर एवं विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन प्रातः 10:30 बजे करेंगे।
प्रदेश में आई भीषण आपदा और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों के बीच मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर संभव राहत और स्वास्थ्य सहयोग प्रभावित परिवारों तक पहुँचे। इसी कड़ी में सचिवालय संघ और स्वास्थ्य विभाग की यह पहल समाज को संवेदना और सहयोग का सशक्त संदेश देगी।
शिविर का उद्देश्य “एक यूनिट रक्तदान – एक महानदान” की भावना को बढ़ावा देना है, ताकि रक्तदान जीवन बचाने का एक जन-आंदोलन बन सके।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और मज़बूत बनाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान आपदा की घड़ी में रक्तदान सबसे बड़ा सहयोग है और प्रत्येक यूनिट रक्त किसी न किसी की ज़िंदगी बचा सकता है।
इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएँ देंगे, जिससे सचिवालय परिवार के साथ-साथ आने वाले आमजन को भी एक ही स्थान पर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार से मिलने वाले सचिवालय संघ के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी सहित संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य पखवाड़े के नोडल अधिकारी डॉ. बिमलेश जोशी भी उपस्थित रहे।




