90 के दशक के प्रतिष्ठित सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ ने अब नए रूप में वापसी की है। इस बार शक्तिमान सुपर टीचर बनकर बच्चों को प्रेरित करने आए हैं। हाल ही में मेकर्स ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें शक्तिमान (मुकेश खन्ना) स्कूल में बच्चों के बीच नजर आ रहे हैं, जहाँ वे बच्चों को देश के वीर शहीदों की याद दिलाते हुए पहेलियाँ बुझा रहे हैं। इस वीडियो में गीत को खुद मुकेश खन्ना ने गाया है, जिसमें देशभक्ति की भावना झलकती है।
एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान की नई वापसी और अपने किरदार के प्रति जुनून के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि यह किरदार उनके दिल के बहुत करीब है और इसे निभाना उनके अंदर से आता है, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरदार निभाया था। मुकेश खन्ना ने यह भी बताया कि शक्तिमान के किरदार के लिए किसी बॉलीवुड एक्टर को साइन नहीं किया गया है क्योंकि वे खुद इस भूमिका के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं।
मुकेश खन्ना ने अपनी बात में आज के युवाओं को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि यह पीढ़ी आधुनिक जीवन की तेज दौड़ में अंधी हो गई है। उन्होंने कहा कि शक्तिमान रिटर्न का मकसद नई पीढ़ी को एक बार फिर से रुकने, सोचने और सही दिशा में चलने के लिए प्रेरित करना है।