उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, भोजन, शौचालय और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली यात्रा के अनुभवों के आधार पर इस बार बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने विशेष रूप से यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन और शौचालय आदि की सुदृढ़ व्यवस्था करने पर जोर दिया।

सीएम धामी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि नंदा देवी राजजात से संबंधित लोक गीत और लोक कथाओं पर आधारित चित्रों को यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पेंटिंग के रूप में उकेरा जाए, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यात्रा की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता का अनुभव हो सके।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान पार्किंग स्थलों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button