देश को मिलेगी नई सैन्य शक्ति
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून में आज आयोजित पासिंग आउट परेड के साथ भारतीय सेना को 456 नए अफसर मिलेंगे। साथ ही 35 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी पास आउट होंगे।
नेपाल सेना प्रमुख बने रिव्यूइंग ऑफिसर
पासिंग आउट परेड में नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज ने रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में परेड की सलामी ली। इस परेड को भारतीय सैन्य अकादमी के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा माना जा रहा है।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
- स्वर्ण पदक: प्रथम सिंह
- रजत पदक और स्वॉर्ड ऑफ ऑनर: जतिन कुमार
- कांस्य पदक: मयंक ध्यानी
- बांग्लादेश पदक: प्रवीन कुमार
परेड के बाद होगी पीपिंग और ओथ सेरेमनी
परेड के बाद आयोजित पीपिंग और शपथ ग्रहण समारोह में पासिंग आउट बैच के 456 भारतीय और 35 विदेशी कैडेट्स सेना में शामिल होंगे।
मेहमानों के लिए विशेष इंतजाम
परेड के आयोजन के लिए चैटवुड भवन के सामने विशेष इंतजाम किए गए। सुबह 6 बजे से सेना के अधिकारियों, कैडेट्स के परिजनों और अन्य मेहमानों का आना शुरू हो गया था।
सैन्य अफसर बनने का पहला कदम
यह परेड जेंटलमैन कैडेट्स के लिए सेना में उनके सफर की शुरुआत का प्रतीक है। आईएमए से पास आउट होना हर कैडेट के लिए गौरवशाली क्षण होता है।