Blogउत्तराखंडसामाजिक

चंपावत: फर्जी भर्ती सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

Champawat: District administration alert on fake recruitment information, warning of legal action

चंपावत: लोहाघाट विकासखंड की ग्राम पंचायतों में पंचायत शिक्षिका एवं ग्राम पंचायत प्रबंधक पदों की भर्ती को लेकर फर्जी सूचना फैलाए जाने पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुपों में इस भ्रामक सूचना के वायरल होने के बाद प्रशासन ने सख्त चेतावनी जारी की है और फर्जीवाड़ा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

फर्जी भर्ती का दावा और शुल्क वसूली की साजिश

फर्जी संदेश में दावा किया गया कि पंचायत शिक्षिका और ग्राम पंचायत प्रबंधक के पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें अभ्यर्थियों से 6150 से 6500 रुपये तक की सिक्योरिटी/किट फीस जमा कराने की मांग की गई और पंचायत स्तर पर सीधी नियुक्ति देने की बात कही गई। साथ ही, इन पदों पर वेतन 5500 रुपये से 7000 रुपये प्रतिमाह बताया गया।

प्रशासन ने बताया पूरी तरह फर्जी सूचना

मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचायत राज अधिकारी उमेद जौला ने इस जानकारी को पूरी तरह फर्जी और अवैध करार दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार या किसी अधिकृत संस्था द्वारा इस तरह की कोई भर्ती प्रक्रिया नहीं चलाई जा रही है

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

प्रशासन ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था इस अवैध नियुक्ति प्रक्रिया में लिप्त पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

युवाओं से अपील: सतर्क रहें, जालसाजी से बचें

सभी अभ्यर्थियों और युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे इस तरह की भ्रामक और जालसाजी भरी गतिविधियों से बचें। किसी भी भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइटों और आधिकारिक स्रोतों से ही पुष्टि करें और फर्जी सूचनाओं के झांसे में न आएं

सरकारी नौकरी की लालसा में किसी भी अनधिकृत स्रोत पर भरोसा न करें और सतर्क रहें!

Related Articles

Back to top button