Blogउत्तराखंडसामाजिक

रुड़की: मधुमक्खियों की पेटियों में लगी आग, मची अफरातफरी

Roorkee: Fire breaks out in honey bee boxes, chaos ensues

भगवानपुर बाईपास पर चलते वाहन में भड़की आग, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

रुड़की: हरिद्वार जिले के भगवानपुर बाईपास पर बुधवार को एक डीसीएम वाहन में आग लगने से हड़कंप मच गया। वाहन में पीछे रखी मधुमक्खियों की पेटियां और प्लास्टिक की बाल्टियां आग की चपेट में आ गईं। हादसे के दौरान वाहन में सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई

कैसे लगी आग?

जानकारी के मुताबिक, डीसीएम वाहन हरिद्वार की ओर से जा रहा था और उसमें पीछे मधुमक्खियों की पेटियां और प्लास्टिक की बाल्टियां रखी हुई थीं। एक व्यक्ति पीछे बैठा था, जो उड़ती मधुमक्खियों से बचने के लिए लकड़ी के डंडे पर कपड़ा लपेटकर आग लगाकर धुंआ करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान आग प्लास्टिक की बाल्टियों तक पहुंच गई और फैलने लगी

आग लगते ही मचा हड़कंप

जैसे ही वाहन में आग लगी, पीछे बैठे व्यक्ति ने शोर मचा दिया। डीसीएम चालक ने तुरंत माजरी तिराहे के पास गाड़ी रोकी, और दोनों ने कूदकर खुद को बचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई

मधुमक्खियों की पेटियां और बाल्टियां जलकर राख

इस हादसे में मधुमक्खियों की पेटियां और प्लास्टिक की बाल्टियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई

पुलिस ने क्या कहा?

पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि डीसीएम में आग लगने की कोई आधिकारिक जानकारी उनके पास नहीं है। फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

🚨 सावधानी जरूरी: इस घटना से सबक लेते हुए, चलते वाहन में आग जलाने जैसी लापरवाही से बचना बेहद जरूरी है, खासकर जब उसमें ज्वलनशील पदार्थ मौजूद हों।

Related Articles

Back to top button