उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून घंटाघर का भव्य रूपांतरण एवं बाल भिक्षावृत्ति निवारण अभियान का शुभारंभ

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा, स्थानीय उत्पादों का प्रचार और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की पहल

देहरादून:
देहरादून स्थित ऐतिहासिक घंटाघर के सौंदर्यीकरण, भव्य रूपांतरण एवं स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का आज शुभारंभ किया गया। इसी के साथ घंटाघर क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के लिए निर्मित 4 अत्याधुनिक “हिलांस-कम-किचन आउटलेट्स” की भी शुरुआत की गई।
यह पहल निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और स्थानीय पहाड़ी उत्पादों के प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बनेगी।

इसी अवसर पर देहरादून में बाल भिक्षावृत्ति निवारण के लिए एक विशिष्ट अभियान भी शुरू किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बालक-बालिकाओं को भिक्षा की विवशता से निकालकर शिक्षा के अधिकार से जोड़ना है। पहले चरण में 51 बच्चों को रेस्क्यू कर विभिन्न स्कूलों में दाखिला दिलाया जा चुका है। आज दूसरे चरण में 31 बच्चों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय परेड ग्राउंड और साधूराम इंटर कॉलेज में प्रवेश दिलाया गया।

इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सुबोध उनियाल, माननीय विधायक श्री खजान दास एवं श्री प्रेम चंद अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button