Blogउत्तराखंडक्राइमसामाजिक

उधम सिंह नगर पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का किया भंडाफोड़

Udham Singh Nagar police busted a cyber fraud gang

दो आरोपी गिरफ्तार, 9.80 लाख की नकदी और हथियार बरामद

उधम सिंह नगर पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से 9 लाख 80 हजार रुपए की नकदी और दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कई अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा किया है, जिनकी जांच पुलिस कर रही है। इस कार्रवाई को काशीपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।

सूचना के आधार पर पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ा

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक कार में भारी नकदी और अवैध हथियारों के साथ काशीपुर क्षेत्र में आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने लक्ष्मीपुर पट्टी तिराहे के पास डिजायन सेंटर के पास बैरिकेडिंग लगाकर आरोपियों की कार को रोक लिया और तलाशी ली।

गाड़ी से नकदी और हथियार बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 9 लाख 80 हजार रुपए की नगदी और दो अवैध तमंचे मिले। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पूछताछ में आरोपियों की पहचान दाऊद निवासी चांद मस्जिद, जसपुर, जनपद उधम सिंह नगर और तरुण भारद्वाज निवासी नत्था सिंह, थाना जसपुर, जनपद उधम सिंह नगर के रूप में हुई है।

साइबर ठगी के पैसे थे नकदी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उनके पास से बरामद नकदी साइबर ठगी के जरिए जुटाई गई थी। ये आरोपी अलग-अलग फर्मों और व्यक्तियों के खातों में पैसे ट्रांसफर कराकर अपनी कमाई का हिस्सा निकालते थे।

फर्जी खातों के जरिए होती थी ठगी

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दिलशाद निवासी ढेला बस्ती के खाते में 9 लाख 90 हजार रुपए जमा कराए थे, जिसमें से 9 लाख 80 हजार रुपए निकालकर वे आगे देने जा रहे थे। इसके बदले में वे कुल रकम का 3-4% कमीशन लेते थे, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता था।

पुलिस कर रही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य नामों का भी खुलासा हुआ है, जिनकी पुलिस जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस साइबर ठग गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा हो सकता है, इसलिए पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button