29 स्कूलों पर औचक निरीक्षण, कई पर कार्रवाई शुरू
सीबीएसई ने देशभर के 29 स्कूलों पर 18 और 19 दिसंबर को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं और छात्रों की उपस्थिति में अनियमितताएं पाई गईं। डमी कैंडिडेट्स की बढ़ती समस्या को देखते हुए बोर्ड पहले ही सख्त रुख अपना चुका है।
डमी कैंडिडेट्स और रिकॉर्ड्स में गड़बड़ी पर CBSE सख्त
सीबीएसई ने पाया कि कई स्कूलों में नॉन-अटेंडिंग छात्रों का एनरोलमेंट किया गया है। साथ ही स्कूलों में निर्धारित मानकों के अनुसार सुविधाओं की कमी है। इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और मान्यता रद्द करने जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है।
किन शहरों में हुए निरीक्षण?
इस औचक निरीक्षण में अधिकतर स्कूल उन शहरों से थे जहां कोचिंग संस्थान बड़ी संख्या में संचालित होते हैं।
- दिल्ली: 18 स्कूल
- वाराणसी: 3 स्कूल
- पटना, बेंगलुरु, अहमदाबाद, बिलासपुर: 2-2 स्कूल
एजुकेशन एक्सपर्ट की राय
शिक्षा विशेषज्ञ देव शर्मा का कहना है कि सरप्राइज विजिट का उद्देश्य स्कूलों की प्रक्रियाओं, छात्रों की संख्या, और रिकॉर्ड्स की जांच करना था। यह जांच सीबीएसई के तय मानकों के आधार पर की गई।
पहले भी हुई कार्रवाई
सीबीएसई ने इससे पहले भी अनियमितताओं के चलते राजस्थान और दिल्ली के कुछ स्कूलों की मान्यता रद्द की थी। इस बार भी गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
CBSE का संदेश: नियमों की पालना अनिवार्य
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों में नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा और गड़बड़ी करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।