हल्द्वानी: अल्मोड़ा जिले में हुए भीषण बस हादसे में 36 लोगों की मौत और 27 लोग घायल होने के बाद उत्तराखंड परिवहन विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए ओवरलोडिंग और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। बीते दो दिनों में, नैनीताल जिले के पर्वतीय मार्गों पर विभाग ने 150 वाहनों का चालान किया और कुमाऊं मंडल मोटर्स ओनर्स (KMOU) की 12 बसों को सीज किया।
यह अभियान हल्द्वानी-खैरना, रामनगर-मोहान-सल्ट और अन्य प्रमुख मार्गों पर चलाया गया, जहां परिवहन अधिकारी और प्रवर्तन टीम ने सख्ती से वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान, टैक्सी, मैक्सी, बस और ट्रक समेत विभिन्न वाहनों के फिटनेस, परमिट और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। विशेष ध्यान यात्री वाहनों के लिए सीट बेल्ट, ड्राइवर लाइसेंस और परमिट शर्तों पर भी रखा गया।
परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने बताया कि आगामी दिनों में भी अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने कहा, “हमारे विभाग का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस अभियान से न केवल अव्यवस्थित और ओवरलोड वाहनों पर काबू पाया जाएगा, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी वाहन नियमों का पालन करें।”
यह कदम उस समय उठाया गया है, जब हाल ही में अल्मोड़ा जिले में एक हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी, जिससे सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने की जरूरत महसूस की गई थी।