Blogदेशराजनीति

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान: महायुति सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी, 7 दिसंबर से विधानसभा का विशेष सत्र

Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis' first statement: Mahayuti government will fulfill the promises made to the public, special session of the assembly from December 7

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने महायुति सरकार के वादों को पूरा करने की बात की और कहा कि राज्य में विकास की गति जारी रहेगी।

फडणवीस ने बताया कि महायुति के दलों के बीच सरकारी विभागों को लेकर सहमति बन गई है, और मंत्रिमंडल में ज्यादा बदलाव की कोई योजना नहीं है। उन्होंने सरकार के गठन में हुई देरी को लेकर कहा कि गठबंधन सरकार में फैसले लेने में समय लगता है, लेकिन अब सभी मसले हल हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा सत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 7 और 8 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष का चुनाव होगा और 9 दिसंबर को राज्यपाल अभिभाषण देंगे।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए पुणे के एक मरीज के इलाज के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी।

Related Articles

Back to top button