ऑपरेशन साइबर स्टॉर्म: तीन राज्यों में छापेमारी, 3 करोड़ की ठगी करने वाले 35 साइबर ठग गिरफ्तार
Cyber Youth News
देशभर में बढ़ते साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। ‘ऑपरेशन साइबर स्टॉर्म’ के तहत गुजरात, मुंबई और जयपुर में एक साथ की गई छापेमारी में 35 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों पर करीब 3 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस ने बताया कि ये गिरोह फेक वेबसाइट्स, लिंक और कॉल्स के ज़रिये लोगों को शिकार बनाता था। इस नेटवर्क से जुड़ी 10 से ज्यादा शिकायतें देश के विभिन्न साइबर क्राइम थानों में दर्ज थीं। पुलिस ने डिजिटल सबूतों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इनकी पहचान की।
तीन राज्यों में एकसाथ कार्रवाई
-
गुजरात – गिरोह का बड़ा नेटवर्क यहीं से ऑपरेट हो रहा था।
-
मुंबई – साइबर अकाउंट्स और बैंक ट्रांजैक्शन की ट्रैकिंग यहां से की गई।
-
जयपुर – कुछ अहम आरोपी यहां छिपे थे, जिन्हें रेड कर पकड़ा गया।
इन तरीकों से करते थे ठगी
-
नकली बैंक अधिकारी बनकर कॉल करना
-
लॉटरी या गिफ्ट जीतने का झांसा देना
-
KYC अपडेट के नाम पर लिंक भेजना
-
इंस्टेंट लोन का लालच देकर डेटा चुराना
पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अनजान नंबरों से आए कॉल्स से सावधान रहें, और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे अच्छे से जांच लें।