10 अप्रैल को जैन समुदाय की शोभा यात्रा, पुलिस ने संभाली कमान
देहरादून में 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर जैन समुदाय की ओर से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर शहर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शोभा यात्रा पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस जैन धर्मशाला तक पहुंचेगी। इस दौरान शहर के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है, जिसे ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।
शोभा यात्रा का मार्ग और समय
शोभा यात्रा सुबह 10 बजे पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला से आरंभ होगी। यह यात्रा आढ़त बाजार, सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, कोतवाली, धामावाला, राजा रोड, प्रिंस चौक से होते हुए दोपहर 2 बजे के करीब वापस जैन धर्मशाला पहुंचेगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने की संभावना है, जिससे ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है।
ट्रैफिक डायवर्जन की प्रमुख व्यवस्थाएं
पुलिस ने यात्रा मार्ग के अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की है।
- प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक त्यागी रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- आढ़त बाजार में शोभा यात्रा के प्रवेश पर प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन हरिद्वार रोड की ओर भेजे जाएंगे।
- सहारनपुर चौक पहुंचने पर पटेलनगर मंडी और बल्लीवाला से आने वाले वाहन आंशिक रूप से डायवर्ट किए जाएंगे, और ट्रैफिक को रोका-रोक कर निकाला जाएगा।
- झंडा बाजार में प्रवेश होते ही सभी रास्तों पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
- राजा रोड से प्रिंस चौक पहुंचने पर, प्रिंस चौक से तहसील जाने वाला ट्रैफिक चंदन नगर कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जाएगा।
- वापसी मार्ग पर, प्रिंस चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन त्यागी रोड होते हुए सहारनपुर रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
पुलिस की अपील: वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग
दून पुलिस ने शोभा यात्रा के सुरक्षित संचालन के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरियर और डायवर्जन प्वाइंट लगाए हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और सार्वजनिक परिवहन या दोपहिया वाहनों को प्राथमिकता दें, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।