Cyber Youth News | लेटेस्ट खबरें
नई दिल्ली: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने ₹8.5 लाख की म्यूल अकाउंट साइबर ठगी मामले में जांच तेज कर दी है। इस मामले में CBI अब संबंधित बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ करेगी, जिन पर म्यूल खातों को सक्रिय करने और संदिग्ध लेन-देन पर आंखें मूंदने का शक है।
सूत्रों के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए बैंक खातों को खुलवाया और उनमें अवैध तरीके से रकम ट्रांसफर करवाई। ये खाते म्यूल अकाउंट के तौर पर इस्तेमाल किए गए, जिनमें ठगी की रकम जमा होती रही।
CBI इस बात की जांच कर रही है कि बैंक स्टाफ ने नियमों का पालन किया या लापरवाही की। कई बैंक कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं और उनसे पूछताछ की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
जांच एजेंसी ने यह भी पाया है कि इस साइबर फ्रॉड नेटवर्क का संबंध अंतरराज्यीय गैंग से हो सकता है, जो तकनीकी तौर पर काफी सक्षम है और आम नागरिकों को झांसे में लेकर ठगी करता है।
Cyber Youth News पर बने रहें देशभर की लेटेस्ट साइबर क्राइम से जुड़ी खबरों के लिए।