Blogदेशसामाजिक

पीलीभीत: शादी के बाद सड़क हादसे में 6 की मौत, 5 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

Pilibhit: 6 killed, 5 injured in road accident after wedding, CM Yogi expresses condolences

तेज रफ्तार कार ने ली 6 जिंदगियां
पीलीभीत में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में शादी के कार्यक्रम से लौट रहे उत्तराखंड के एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। न्यूरिया थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

शादी के बाद मौत का दर्दनाक मंजर
उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव की हुस्ना बी का निकाह बुधवार को पीलीभीत के अनवर अहमद से हुआ था। गुरुवार को वलीमे के कार्यक्रम के बाद दुल्हन पक्ष के लोग अर्टिगा कार से घर लौट रहे थे। न्यूरिया थाना क्षेत्र में शाने गुल मैरिज हॉल के पास कार अनियंत्रित होकर खाईं में पलटी और पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ टूटकर कार पर गिर गया।

मृतकों की सूची
हादसे में जान गंवाने वालों में शरीफ अहमद (50), बाबुद्दीन (60), मुन्नी (65), कार ड्राइवर अकरम (35), राकिब (10), और मंजूर अहमद (65) शामिल हैं।

घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए 5 लोगों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में हायर सेंटर रेफर किया गया। इनमें गुलाम अहमद (8), रईस अहमद (45), अमजदी (55), और जाफरी बेगम (60) शामिल हैं।

सीएम योगी ने जताई संवेदना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। सीएम ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे और सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने स्थिति का जायजा लिया और घायलों के इलाज की निगरानी की।

यह हादसा पूरे क्षेत्र में गहरे शोक और संवेदना का माहौल बना गया है।

Related Articles

Back to top button