रुद्रपुर में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स के तहत 10 फरवरी को मनोज सरकार स्टेडियम में हैंडबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की टीमों ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली। दोनों टीमें 11 फरवरी को गोल्ड के लिए आमने-सामने होंगी। वहीं, पुरुष वर्ग में सर्विसेज टीम ने मध्य प्रदेश को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
महिला वर्ग में हिमाचल और हरियाणा की शानदार जीत
महिला सेमीफाइनल में पहला मुकाबला हरियाणा और राजस्थान के बीच हुआ। हरियाणा की टीम ने 32 गोल करते हुए राजस्थान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि राजस्थान की टीम 25 गोल ही कर पाई। दूसरे मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। हिमाचल की टीम ने 40 गोल किए, जबकि दिल्ली की टीम केवल 16 गोल ही कर सकी।
पुरुष वर्ग में सर्विसेज टीम की फाइनल में एंट्री
पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में सर्विसेज और मध्य प्रदेश के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सर्विसेज टीम ने 31 गोल कर मध्य प्रदेश को 28 गोल पर रोकते हुए फाइनल का टिकट कटाया। पुरुष वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला उत्तराखंड और हरियाणा के बीच खेला जाएगा, जिसके बाद फाइनल की दूसरी टीम तय होगी।
11 फरवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी, जबकि पुरुष वर्ग में सर्विसेज टीम अपने प्रतिद्वंद्वी का इंतजार कर रही है।