उत्तराखंड

नाबार्ड उत्तराखण्ड कार्यालय में ‘सेब महोत्सव 2.0’ का शुभारंभ, किसानों के उत्पादों को मिला नया मंच

कृषि मंत्री गणेश जोशी और नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक पंकज यादव ने किया उद्घाटन, किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में अहम पहल

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून की ओर से दो दिवसीय ‘सेब महोत्सव 2.0’ का आयोजन किया जा रहा है। नाबार्ड के आईटी पार्क स्थित कार्यालय में आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री श्री गणेश जोशी एवं नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री पंकज यादव ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर नाबार्ड संपोषित कृषक उत्पादक संगठन (FPOs) और जनजातीय विकास परियोजनाओं से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिनमें पहाड़ी क्षेत्रों के उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उत्पादों को बिक्री और विपणन के लिए प्रदर्शित किया गया है।

कृषक उत्पादक संगठनों और स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से महोत्सव के दौरान नाबार्ड और उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए गए।

श्री गणेश जोशी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि —

“ऐसे आयोजनों से जहां आमजन को सीधे किसानों से जुड़ने का अवसर मिलता है, वहीं किसानों को अपने उत्पादों की बिक्री का सीधा मंच प्राप्त होता है, जिससे उनकी आय में वृद्धि होती है।”

महोत्सव में हर्षिल घाटी के कृषक उत्पादक संगठन द्वारा उत्पादित ‘ए ग्रेड’ रॉयल डिलीशियस, रेड डिलीशियस और गोल्डन डिलीशियस सेब, कपकोट के किसानों द्वारा कीवी, तथा अन्य एफपीओ और स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए अखरोट, राजमा, जीआई टैग्ड उत्पाद, जूस, अचार, हथकरघा उत्पाद और जड़ी-बूटियाँ भी प्रदर्शित की गईं।

कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक श्री अरविंद कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक श्री अनुपम, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री हरिहर पट्टनायक, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री विनोद कुमार, एसएलबीसी संयोजक श्री राजीव पंत सहित कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button