उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने किया ISBT देहरादून का औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर जताई कड़ी नाराज़गी—स्वयं उठाया झाड़ू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून ISBT में औचक निरीक्षण के दौरान सफाई अभियान में स्वयं भाग लेते हुए।

देहरादून।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय से सीधे ISBT देहरादून पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता, यात्रियों की सुविधा, बस संचालन व्यवस्था और परिवहन प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की।

गंदगी देखकर मुख्यमंत्री नाराज़, स्वयं उठाई झाड़ू

परिसर में फैली गंदगी को देखकर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ISBT जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई की और अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि “स्वच्छता अभियान केवल कागजों पर नहीं, जमीन पर दिखना चाहिए।”

नियमित साफ-सफाई और कड़ाई से मॉनिटरिंग के निर्देश

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग और MDDA के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ISBT परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने हर स्थान पर स्वच्छता से संबंधित सूचना-पट्ट लगाने और परिसर का रख-रखाव मजबूत करने को कहा।

MDDA के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी को मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि ISBT की स्वच्छता एवं व्यवस्था को सुधारने हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर तत्काल क्रियान्वयन शुरू किया जाए।

सुविधाओं की ग्राउंड समीक्षा

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने—

  • बस संचालन व्यवस्था

  • टिकट काउंटर

  • प्रतीक्षालय

  • पेयजल सुविधाएँ

  • शौचालयों की स्थिति

  • दुकानों की कार्यप्रणाली

  • सुरक्षा व्यवस्थाएँ

का भी प्रत्यक्ष रूप से जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों को मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

पूरे प्रदेश में शुरू होगा जनसहभागिता आधारित स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही पूरे प्रदेश में जनसहभागिता आधारित व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें जनता की भागीदारी को विशेष महत्व दिया जाएगा।

यात्रियों से भी लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री धामी ने ISBT में मौजूद यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं और फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों के सुझाव ही व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का सबसे बड़ा आधार हैं।

Related Articles

Back to top button