Blogbusinessयूथ

एचडीएफसी बैंक: क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम में बदलाव, 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे नए नियम

HDFC Bank: Changes in credit card loyalty program, new rules will be applicable from October 1, 2024

एचडीएफसी बैंक ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है, जो 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होंगे। इन बदलावों के तहत, खासतौर से इनफिनिया और इनफिनिया मेटल क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर रिवॉर्ड पॉइंट्स का रिडेम्प्शन सीमित कर दिया गया है।

एप्पल प्रोडक्ट्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा

एचडीएफसी बैंक ने बताया है कि स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर हर कैलेंडर तिमाही में एप्पल प्रोडक्ट्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडेम्प्शन को एक प्रोडक्ट तक सीमित कर दिया गया है। इसका मतलब है कि कार्डधारक एक तिमाही में केवल एक एप्पल प्रोडक्ट पर ही रिवॉर्ड पॉइंट्स का उपयोग कर सकेंगे। यह नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा।

कैलेंडर तिमाहियां

– अप्रैल से जून
– जुलाई से सितंबर
– अक्टूबर से दिसंबर
– जनवरी से मार्च

तनिष्क वाउचर पर भी रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा

बैंक ने यह भी घोषणा की है कि स्मार्टबाय पोर्टल पर तनिष्क वाउचर्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स का रिडेम्प्शन प्रति तिमाही 50,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स तक सीमित रहेगा। यह सीमा भी 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी।

इनफिनिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

एचडीएफसी बैंक के इनफिनिया क्रेडिट कार्ड की मेंबरशिप फीस 12,500 रुपये + लागू टैक्स है। कार्डधारक इस फीस के भुगतान पर 12,500 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं, जो वेलकम और रिन्यूअल बेनिफिट के रूप में दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, यदि पिछले 12 महीनों में कार्डधारक ने 10 लाख रुपये या उससे अधिक खर्च किया है, तो उन्हें अगले साल की रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाएगी।

ये बदलाव एचडीएफसी बैंक की लॉयल्टी प्रोग्राम को और अधिक स्पष्ट और संगठित बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं, जिससे ग्राहकों को अधिक नियंत्रित और लाभकारी अनुभव प्राप्त हो सके।

Related Articles

Back to top button