पौड़ी गढ़वाल: पुलिस ने फर्जी चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से 1.5 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी हरिद्वार जिले के मंगलौर से की गई। आरोपी प्रदीप कुमार पर आरोप है कि उसने श्रीनगर गढ़वाल में अंतरिक्ष किसान मित्र प्रोड्यूसर लिमिटेड नामक फर्जी चिटफंड कंपनी खोली थी, जिसके जरिए उसने लोगों को बेहतर रिटर्न का झांसा देकर बड़ी रकम जमा करवाई।
इस मामले में इसी साल 19 जनवर को तेजपाल सिंह ने श्रीनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि आरोपी प्रदीप कुमार और उसके साथियों ने मिलकर कंपनी के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी। मामले में पहले ही तीन आरोपियों **बृज मोहन, कुलदीप कुमार, और मनोज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक आरोपी गोविंद प्रसाद की मौत हो चुकी है। प्रदीप कुमार मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था, जिसके चलते पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
आखिरकार, पुलिस ने शनिवार को हरिद्वार से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रदीप कुमार पर 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने पुष्टि की कि इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिसमें से एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।