साइबर ठगी का पर्दाफाश: जांजगीर में छह म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार, 31.49 लाख रुपये की ठगी उजागर
जांजगीर, छत्तीसगढ़: जिले में साइबर क्राइम सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी के मामले का खुलासा करते हुए छह म्यूल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार किया है। इन खातों के माध्यम से करीब ₹31.49 लाख की ठगी की रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर की गई थी।
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन ठगी के लिए फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिन्हें ‘म्यूल अकाउंट’ कहा जाता है। ठग देशभर के अलग-अलग हिस्सों से भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर पैसे हड़पते और फिर इन्हीं खातों में रकम ट्रांसफर करते थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ठगी गिरोह का हिस्सा हैं, और इन्हें कमीशन के लालच में उनके बैंक अकाउंट साइबर ठगों को इस्तेमाल के लिए दे दिए थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश है।
साइबर यूथ न्यूज चैनल लोगों से अपील करता है कि वे किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपने बैंक अकाउंट, ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन पर दें।