Blogअल्मोड़ाउत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

Haldwani: आर्मी भर्ती के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़, बसों की कमी से मचा हंगामा

Crowd of youth gathered for army recruitment, chaos created due to lack of buses

हल्द्वानी (उत्तराखंड): पिथौरागढ़ में चल रही आर्मी टेरिटोरियल भर्ती के लिए देशभर से अभ्यर्थी हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं। बसों की कमी के कारण हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सोमवार को नाराज युवाओं ने रोडवेज स्टेशन पर हंगामा किया और बस संचालकों पर मनमाने किराए वसूलने का आरोप लगाया।

प्रशासन ने संभाली कमान

युवाओं की बढ़ती संख्या और हंगामे को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी और आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी गुरदेव सिंह ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए मोर्चा संभाला। अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई, और 34 बसों से अभ्यर्थियों को पिथौरागढ़ रवाना किया गया।

फोर्स बुलानी पड़ी

हंगामा बढ़ने पर पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि लगातार अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला जारी है। आरटीओ ने कहा कि और बसों का प्रबंध किया जा रहा है ताकि सभी युवाओं को समय पर पिथौरागढ़ पहुंचाया जा सके।

27 नवंबर तक जारी रहेगा भर्ती कार्यक्रम

पिथौरागढ़ में चल रही आर्मी भर्ती 27 नवंबर तक चलेगी। भर्ती में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में युवा हल्द्वानी और काठगोदाम पहुंच रहे हैं। यह क्षेत्र कुमाऊं मंडल का आखिरी रेलवे स्टेशन है, जिसके बाद पिथौरागढ़ तक का सफर बस और अन्य वाहनों से तय करना होता है।

युवाओं के आने का सिलसिला जारी

हालांकि 34 बसों में अभ्यर्थियों को भेजा गया, लेकिन सैकड़ों युवा अब भी हल्द्वानी और काठगोदाम स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और पर्याप्त बसों का इंतजाम कर रहा है।

Related Articles

Back to top button