मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में उप-राष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें उप-राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि देश के विकास और जनसेवा के क्षेत्र में श्री राधाकृष्णन का अनुभव राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन में देश नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर होगा।
इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने उत्तराखण्ड के विकास कार्यों और केंद्र-राज्य के आपसी सहयोग पर भी चर्चा की।




