रामनगर : विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में क्रिसमस और नववर्ष का उत्साह चरम पर है। पार्क के सभी पर्यटन जोन और विश्राम गृह 5 जनवरी तक फुल हो चुके हैं। साथ ही, पार्क के आसपास स्थित होटलों और रिसॉर्ट्स में 70 प्रतिशत तक बुकिंग पूरी हो चुकी है। इस मौके पर होटल कारोबारियों और पर्यटकों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है।
क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न की खास तैयारियां
जिम कॉर्बेट पार्क के आसपास स्थित रिसॉर्ट और होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों को लुभाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। उत्तराखंड की पारंपरिक संस्कृति, व्यंजन, और लोक नृत्यों के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रिसॉर्ट्स को भव्य तरीके से सजाया गया है ताकि सैलानियों को यादगार अनुभव मिल सके।
होटल और रिसॉर्ट्स में 70% से ज्यादा बुकिंग
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह के अनुसार, क्रिसमस और नववर्ष को लेकर ज्यादातर रिसॉर्ट्स में 70 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। होटल कारोबारी अपने-अपने तरीके से 31 दिसंबर और न्यू ईयर का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं।
पर्यटकों का उत्तराखंड की संस्कृति से परिचय
एक निजी रिसॉर्ट के जनरल मैनेजर सुंदर सिंह बिष्ट ने बताया कि पर्यटकों के स्वागत के लिए उत्तराखंड की पारंपरिक कुमाऊंनी और गढ़वाली संस्कृति को फोक डांस के माध्यम से पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटक यहां की यादें अपने साथ लेकर जाएंगे।
विदेशी पर्यटकों का आकर्षण
जिम कॉर्बेट की जैव विविधता न केवल देशी बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित कर रही है। फ्रांस से आए अलेक्सी और रूबी ने यहां के वन्य जीवन की सराहना की और इसे अद्भुत अनुभव बताया।
कॉर्बेट के सभी विश्राम कक्ष 5 जनवरी तक पैक
जिम कॉर्बेट के सभी पर्यटन जोन जैसे ढिकाला, बिजरानी, झिरना, ढेला, और पाखरो के विश्राम गृह 5 जनवरी तक पैक हैं। ढिकाला जोन में 30 कमरे और डॉरमेट्री की सुविधा है, जो पर्यटकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक का बयान
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि टूरिज्म सीजन अपने चरम पर है। अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पर्यटकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। पर्यटक यहां की प्राकृतिक सुंदरता और पारंपरिक संस्कृति का लुत्फ उठाकर यादगार अनुभव ले रहे हैं।