देहरादून: मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने आज सचिवालय में कुम्भ 2027 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने कुम्भ क्षेत्र में कराए जा रहे और कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि कुम्भ मेले से सम्बन्धित सभी स्थायी एवं अस्थायी प्रकृति के कार्यों की प्राथमिकता तय कर समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों की तैनाती शीघ्र सुनिश्चित करने और सिंचाई विभाग को नहर बंदी के दौरान होने वाले कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यूपी से लगातार संवाद कर नहर बंदी का समय बढ़ाए जाने पर भी बल दिया।
रेलवे स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण को लेकर मुख्य सचिव ने डीआरएम मुरादाबाद श्री संग्रह मौर्य से शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया। उन्होंने जीआरपी थानों में मानक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और पुलिस व रेलवे विभाग को संयुक्त रूप से यातायात प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। पुलिस का सर्विलांस सिस्टम और अस्थायी थानों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
उन्होंने कहा कि कुम्भ के दौरान घाटों की लगातार सफाई एक बड़ी चुनौती होगी। इसके लिए विशेष प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता है। महिला घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और घाटों के सौन्दर्यीकरण में ग्रीन ओपन स्पेस का प्रावधान अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।
सीएस ने नगर निगम को मेला क्षेत्र की आंतरिक सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को उनके कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और थर्ड पार्टी क्वालिटी एश्योरेंस की व्यवस्था करने के लिए कहा।
बैठक में सचिव श्री शैलेश बगौली, श्री नितेश कुमार झा, एडीजी डॉ. वी मुरूगेशन, आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पाण्डेय, आईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणे, मेला अधिकारी श्रीमती सोनिका, सचिव श्री सी. रविशंकर एवं श्री युगल किशोर पंत सहित संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।




