Blogउत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिसामाजिकस्वास्थ्य

छिद्दरवाला में बनेगा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मंत्री अग्रवाल ने किया शिलान्यास

A new primary health center will be built in Chhidarwala, Minister Agrawal laid the foundation stone

रायवाला, 28 फरवरी 2025: छिद्दरवाला और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को जल्द ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलने वाली हैं। क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

सरकार कर रही जनहित में ऐतिहासिक फैसले
भूमि पूजन समारोह में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकार की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है। समान नागरिक संहिता (UCC), सख्त भू-कानून, देश का सबसे कठोर नकल कानून, सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण जैसे अहम फैसले जनता के हित में लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि छिद्दरवाला में बनने वाला यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी सरकार की स्वास्थ्य नीति का हिस्सा है, जिससे स्थानीय लोगों को घर के नजदीक बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी और उन्हें दूरदराज जाने की जरूरत नहीं होगी।

ऋषिकेश के विकास को मिलेगी नई गति
मंत्री डॉ. अग्रवाल ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के समग्र विकास को गति देना है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश और उसके आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने के लिए 1800 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा, अन्य योजनाएं भी प्रस्तावित हैं, जो क्षेत्र के नागरिकों को उन्नत सुविधाएं प्रदान करेंगी।

2.49 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
मंत्री अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह 2.49 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा। इस स्वास्थ्य केंद्र में तीन चिकित्सकों की नियुक्ति होगी और मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी।

इस स्वास्थ्य केंद्र में आईपीडी कक्ष, मेडिकल कक्ष, पैथोलॉजी लैब, ड्रेसिंग रूम, हाउसकीपिंग, हेल्थ एंड वैलनेस हॉल, जनरल स्टोर, रजिस्ट्रेशन कक्ष, स्टाफ रूम और टीकाकरण कक्ष जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

31 दिसंबर 2025 तक पूरा होगा निर्माण कार्य
ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना को 31 दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष श्यामपुर चंद्रमोहन पोखरियाल, सीएमएस कुंवर सिंह भंडारी, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार, सहायक अभियंता रमेश थपलियाल, अपर सहायक अभियंता बृजपाल, प्रो. सच्चिदानंद बहुगुणा, पूर्व प्रधान हरीश कक्कड़, सोबन सिंह कैंतुरा, भगवान महर, समा पंवार, अमर खत्री, अनीता राणा, शैलेंद्र रांगड़, कैलाश बलोदी, हुकुम रांगड़, सरदार बलविंदर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र सरकार की ‘सर्वजन स्वास्थ्य योजना’ का हिस्सा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और जनता को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button