राज्य स्थापना की रजत जयंती पर उत्तराखण्ड को मिला अब तक का सबसे बड़ा तोहफा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रदेश में लगभग ₹8260.72 करोड़ की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
🔹 विकास की नई छलांग
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से उत्तराखण्ड का इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, सिंचाई और पेयजल व्यवस्था मजबूत होगी तथा युवाओं को नए अवसर प्राप्त होंगे।
प्रधानमंत्री ने कुल ₹7329.06 करोड़ की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और ₹931.65 करोड़ की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
🔹 दो बड़ी परियोजनाएं बनी आकर्षण का केंद्र
1️⃣ सौंग बांध पेयजल परियोजना (₹2491.96 करोड़) — देहरादून और टिहरी जनपद में प्रस्तावित यह परियोजना शहर को 150 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराएगी।
2️⃣ जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना (₹2584.10 करोड़) — नैनीताल जनपद में बनने वाली इस परियोजना से 57,065 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र को लाभ होगा और 14 मेगावाट बिजली उत्पादन भी होगा।
🔹 अन्य प्रमुख योजनाएं जिनका हुआ शिलान्यास
-
₹340.29 करोड़ – पीपलकोटी (चमोली) में 400 केवी उपसंस्थान व पारेषण लाइन
-
₹256.96 करोड़ – लोहाघाट (चम्पावत) में महिला खिलाड़ियों के लिए महिला स्पोर्ट्स कॉलेज
-
₹223.71 करोड़ – बनबसा (चम्पावत) में 220 केवी उपसंस्थान
-
₹129.37 करोड़ – सभी जिलों में सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट
-
₹100.89 करोड़ – पौड़ी के यमकेश्वर में चौरासी कुटिया पुनरोद्धार परियोजना
-
₹55.00 करोड़ – देहरादून व हल्द्वानी में तीमारदारों हेतु रैन बसेरा सुविधा
-
₹80.77 करोड़ – लालकुआं (नैनीताल) में अत्याधुनिक दुग्धशाला की स्थापना
🔹 लोकार्पण से जुड़े प्रमुख कार्य
-
₹161.98 करोड़ – धारचूला (पिथौरागढ़) में 220/33 केवी बरम उपसंस्थान
-
₹128.56 करोड़ – देहरादून जलापूर्ति योजना (अमृत 1.0 कार्यक्रम)
-
₹84.09 करोड़ – धारचूला के ग्वालगांव में भूस्खलन उपचार कार्य
-
₹18.61 करोड़ – हल्द्वानी स्टेडियम में हॉकी ग्राउंड (एस्ट्रोटर्फ)
🔹 प्रधानमंत्री का संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड अब केवल पर्यटन या तीर्थाटन का राज्य नहीं, बल्कि “विकास की प्रयोगशाला” बन चुका है। उन्होंने राज्यवासियों को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखण्ड को आत्मनिर्भर और आधुनिक राज्य के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।




