काठगोदाम, हल्द्वानी।
माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) श्री यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग द्वारा आज शुक्रवार को सर्किट हाउस, काठगोदाम में जनसुनवाई एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोग अध्यक्ष श्री ध्यानी ने कहा कि जांच कार्य पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यों पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि आयोग विभिन्न जनपदों में जाकर जनता की समस्याएं व सुझाव सुन रहा है ताकि अंतिम रिपोर्ट निष्पक्ष और संतुलित हो सके।
कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं, विभिन्न नागरिकों, परीक्षा से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों व प्रभारियों ने आयोग के समक्ष अपने सुझाव रखे। छात्रों ने मांग की कि हाल ही में सम्पन्न परीक्षाओं की जांच शीघ्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाए। साथ ही सुझाव दिया कि भविष्य की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निष्पक्ष माहौल में कराई जाएं।
आयोग के सचिव श्री विक्रम सिंह राणा ने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों और सुझावों का संज्ञान लेकर विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी कि गत 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा हेतु नैनीताल जनपद में तीन क्षेत्रों में कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी आयोग को उपलब्ध कराई गई है।
कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट श्री गोपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी श्री राहुल शाह, परीक्षा केंद्रों के प्रभारी व व्यवस्थापक, छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




