उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई योजनाओं की सौगात

मुख्य सेवक संवाद कार्यक्रम में सॉफ्टवेयर लॉन्च, पेंशन की 5वीं किश्त का ऑनलाइन भुगतान एवं कई घोषणाएँ

देहरादून:
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक संवाद कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग शादी अनुदान एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का सॉफ्टवेयर लॉन्च किया और समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत दी जा रही पेंशन की इस वित्तीय वर्ष की 5वीं किश्त का ऑनलाइन भुगतान भी किया।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि:

  • दिव्यांग युवक-युवती से विवाह करने पर प्रोत्साहन अनुदान राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया जाएगा।

  • दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए आय सीमा समाप्त होगी।

  • प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक वृद्धाश्रम की व्यवस्था की जाएगी।

सीएम धामी ने कहा कि नीतियों और योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी मिलेगा जब वे पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ जमीनी स्तर तक पहुँचें।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इसी प्रेरणा से उत्तराखंड सरकार:

  • 96 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को पेंशन प्रदान कर रही है।

  • 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगों को 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन।

  • 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को 700 रुपए प्रतिमाह सहायता।

  • तीलू रौतेली पेंशन योजना के तहत कृषि कार्य के दौरान दिव्यांग हुए लोगों को 1200 रुपए प्रतिमाह

  • बौना पेंशन योजना में 4 फुट से कम ऊँचाई वाले व्यक्तियों को भी 1200 रुपए प्रतिमाह

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजानदास, विधायक सविता कपूर, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल समेत समाज कल्याण विभाग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button