Blogउत्तराखंडदेश

कोटद्वार को मिला पासपोर्ट ऑफिस की सौगात, विदेश मंत्रालय ने दी मंजूरी

Kotdwar gets the gift of passport office, Foreign Ministry gives approval

देहरादून: गढ़वाल के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब कोटद्वार में भी पासपोर्ट ऑफिस खुलने जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को पासपोर्ट संबंधी कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विदेश मंत्रालय ने कोटद्वार में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है, जिसकी जानकारी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने इस निर्णय के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर का आभार व्यक्त किया

गढ़वाल क्षेत्र को मिलेगा बड़ा लाभ

सांसद बलूनी ने बताया कि यह मांग लंबे समय से की जा रही थी। कुछ समय पहले उन्होंने गोपेश्वर (चमोली) और कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग रखी थी, ताकि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों को पासपोर्ट सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके। कोटद्वार के बाद गोपेश्वर में भी पासपोर्ट कार्यालय खोलने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है

युवाओं को मिलेगी बड़ी सुविधा

सांसद ने कहा कि गढ़वाल के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाने में अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए दूर-दराज की यात्रा करनी पड़ती थी, लेकिन अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी

‘विकसित भारत’ की दिशा में मजबूत कदम

बलूनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पहले केवल अभिजात्य वर्ग के लिए उपलब्ध सेवाएं अब आम जनता तक आसानी से पहुंच रही हैं। यह निर्णय ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ते कदमों का प्रमाण है और इससे क्षेत्र के नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी कार्यों में काफी सहूलियत मिलेगी।

जल्द शुरू होगा संचालन

उन्होंने यह भी कहा कि कोटद्वार पासपोर्ट ऑफिस जल्द ही अपना काम शुरू करेगा और इससे क्षेत्र के निवासियों को सरकारी सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button