Blogउत्तराखंडराजनीति

प्रधानमंत्री मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास झबरेड़ा मे फ़ैल!

Prime Minister Modi's slogan 'Sabka Saath Sabka Vikas' fails in Jhabreda!

उत्तराखंड मे अभी अभी निकाय चुनाव संपन्न हुए जिसके परिणाम भी आ चूके है लोकतंत्र मे जनता का आदेश सर्वोपरि होता है लेकिन झबरेड़ा नगर पंचायत से भाजपा प्रतियासी इस हार को नही पचा पा रहे।

झबरेड़ा मे बीजेपी उम्मीदवार को 870 वोटो से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद अब उन्होंने अपनी मार्किट मे मौजूद विशेष समुदाय के दुकानदारों को दुकाने खाली करने के आदेश दे दिए है।

इतना ही नही मार्किट के सामने खडे होकर ठेले पर फल सब्जी बेचने वाले गरीब लोगो को भी हटा दिया गया है।
देश के प्रधानमंत्री जो सबका साथ सबका विकास का नारा देते है वो उन्ही की पार्टी के नेता दरकिनार करके भाजपा की छवि को भी धूमिल कर रहे है।
संविधानिक देश मे एक जनप्रतिनिधि की ऐसी सोच सभी के लिए सोचने का विषय है।

Related Articles

Back to top button