2025 प्रयागराज महाकुंभ: रेलवे ने शुरू की तैयारी, देहरादून से फाफामऊ तक स्पेशल ट्रेनें
देहरादून: उत्तर रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार महाकुंभ में 30 से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जिसे देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। देहरादून से प्रयागराज के फाफामऊ तक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
देहरादून से प्रयागराज के फाफामऊ के लिए स्पेशल ट्रेनें 18 जनवरी से 28 फरवरी तक चलाई जाएंगी
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल द्वारा देहरादून से प्रयागराज (फाफामऊ) के लिए विशेष ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 18 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक अलग-अलग तारीखों पर स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी, जो देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली के यात्रियों की सुविधा प्रदान करेंगी।
स्पेशल ट्रेन शेड्यूल की जानकारी
- ट्रेन संख्या 04316
देहरादून से 18, 21, 24 जनवरी और 09, 16, 23 फरवरी को सुबह 8:10 बजे फाफामऊ के लिए रवाना होगी। फाफामऊ रात 11:50 बजे पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 04315
फाफामऊ से 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे देहरादून के लिए रवाना होगी। देहरादून रात 9:30 बजे पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 04066
दिल्ली से फाफामऊ के लिए 10, 18, 22 और 31 जनवरी, 08, 16, 27 फरवरी को रात 11:25 बजे रवाना होगी, और अगले दिन 2:15 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 04065
फाफामऊ से दिल्ली के लिए 11, 19, 23 जनवरी और 01, 09, 17, 28 फरवरी को रात 11:30 बजे रवाना होगी।
कुंभ मेले के दौरान यात्रा की विशेष सुविधाएं
मुरादाबाद मंडल के वाणिज्य अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि देहरादून से प्रयागराज के फाफामऊ तक कुल छह फेरे लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके।